दुर्दांत हिड़मा को हथियार थमाने वाले बसव राजू के लिए माड़ में मूवमेंट पड़ी भारी, एक महीने से था फोर्स के रडार में, मिले थे सटीक इनपुट्स

दुर्दांत हिड़मा को हथियार थमाने वाले बसव राजू के लिए माड़ में मूवमेंट पड़ी भारी, एक महीने से था फोर्स के रडार में, मिले थे सटीक इनपुट्स

बस्तर में नक्सलियों का इतिहास 40 साल पुराना है और नक्सल इतिहास की सबसे बड़ी सफलता बुधवार को फोर्स को मिल गई। चार जिलों के डीआरजी जवानों ने अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बसव राजू को ढेर कर दिया। उसके साथ उसके उसके सभी बॉडीगार्ड मारे गए। पीएलजीए की प्लाटून नंबर 7 से 40 नक्सली हर वक्त उसकी सुरक्षा में तैनात रहते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post