29 मई को मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गौरिहार में आगमन प्रस्तावित
कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर संपूर्ण कार्यों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए
छतरपुर/ 29 मई 2025 को जिले के गौरिहार में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन प्रस्तावित है। गुरुवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने एसपी अगम जैन के साथ गौरिहार में कार्यक्रम स्थल शासकीय कन्या छात्रावास के बगल में स्टेडियम प्रांगण पहुंच कर व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, डीएफओ सर्वेश सोनवानी, एडीएम मिलिंद नागदेवे, एएसपी विदिता डागर, डिप्टी कलेक्टर कौशल सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।