बागेश्वर धाम को बदनाम करने बालो का असली चेहरा हुआ उजागर

बागेश्वर धाम को बदनाम करने बालो का असली चेहरा हुआ उजागर
मुजफ्फरनगर निवासी निकुंज गोयल पिता दीपक गोयल कर रहे थे गौरीशंकर की जमीन पर कब्जा,तहसीलदार ने दिया स्थगन आदेश

छतरपुर..धर्म विरोधी ताकतों ओर बागेश्वर धाम को बदनाम करने बालो की साजिस आखिरकार हुई उजागर,आज मंगलवार को जनसुनवाई में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी निकुंज गोयल के द्वारा आवेदन दिया गया था,बताया गया था उन्होंने बागेश्वर धाम पर जो प्लाट खरीदा उनको काम नही करने दिया जारहा है,धमकी दी जारही है,कादरी निवासी गोलु महाराज ओर रवि सिंह पर आरोप लगाए है... तो वही अब गढ़ा गाँव निवासी गौरीशंकर अवस्थी ने मुजफ्फरनगर निवासी निकुंज गोयल पिता दीपक गोयल पर धमकाने ओर जबरन उनकी कब्जे बाली जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है,ओर इस मामले की शिकायत राजनगर तहसीलदार को थी जिसपर तहसीलदार के द्वारा मामले में स्थगन आदेश देकर दोनों पार्टियों से अपने अपने कागजात पेश करने के आदेश दिए है और मौके पर यथा स्थिति बनी रहे उसके लिए स्थगन आदेश जारी किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post