हाई टेक डेवलपमेंट सोसाइटी छतरपुर द्वारा आज डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल छतरपुर में 100 बेडशीट्स डोनेट की गई*

*हाई टेक डेवलपमेंट सोसाइटी छतरपुर द्वारा आज डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल छतरपुर में 100 बेडशीट्स डोनेट की गई* 

कोविड पीरिएड के दौरान छतरपुर में जन्मे,पले बढ़े अनिवासी भारतीयों द्वारा छतरपुर के स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ मिल कर
 *हाई टेक डेवलपमेंट सोसाइटी छतरपुर* के नाम से एक संस्था का गठन किया *,जिसके मुख्य सूत्रधार अरुण गुप्ता थे* जो होटल मिडसिटी नौगरैया परिवार के सदस्य हैं,उनके साथ *बॉबी चेरियन,ओम प्रकाश गुप्ता,डिम्पल आहूजा, मोहम्मद असरफ,बॉबी पहाड़िया,अनुपम मिश्रा लन्दन, लकी मनचंदा लन्दन* आदि अनिवासी भारतीय भी सक्रिय थे,
 *आज उसी हाइ टेक ग्रुप द्वारा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल छतरपुर जाकर डॉ शरद चौरसिया जी सिविल सर्जन छतरपुर एवं डिस्ट्रिक्ट* *हॉस्पिटल की सेवा भावी नर्सिंग स्टाफ को 100 बेडशीट्स भेंट की,* वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गायत्री नामदेव ने भी उक्त कार्य की भूरि भूरि सराहना की, 
 *आज के इस कार्यक्रम में छतरपुर के प्रतिष्ठित आयकर अधिवक्ता एड संतोष गुप्ता,ग्रुप के अध्यक्ष प्रकाश खरे,दुर्गा ज्वैलर्स के संचालक एवं समाजसेवी ब्रजेश अग्रवाल,सेडमैप के महेंद्र श्रीवास,प्रसिद्ध सर्जन एव समाजसेवी डॉ सुनील चौरसिया, प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक नौगरैया, जैनुल कुरैशी, समाजसेवी रवि गुप्ता एवं प्रशांत गुप्ता उपस्थित रहे,* 
हाई टेक डेवलपमेंट सोसाइटी छतरपुर समय समय पर समाज सेवा के कार्य करता रहता है, कोविड पीरिएड में भी ग्रुप द्वारा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के टीबी वार्ड को डेवलप किया गया था,

Post a Comment

Previous Post Next Post