*वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का आयोजन!!*
*पत्रकार चौक का सौंदर्यीकरण कराएं जाने सीएमओ को 7 दिवस का अल्टिमेटम!!*
एंकर----------------------------
वरिष्ठ युवा पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी की 13 वीं पुण्यतिथि पर गांधी आश्रम छतरपुर में एक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के समस्त पत्रकारों ने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्री तिवारी को याद किया इस अवसर पर छतरपुर के बस स्टैंड स्थित पत्रकार चौक की दिशा और दशा के संबंध में चर्चा करते हुए आगामी सात दिवस में सौंदर्यीकरण कराएं जाने हेतु प्रस्ताव पास किया गया समस्त पत्रकारों ने एक जुट होकर नगरपालिका कार्यालय छतरपुर पहुंचकर सीएमओ माधुरी शर्मा से मुलाकात करते हुए पत्रकार चौक का अविलंब सौंदर्यीकरण कार्य कराएं जाने का अल्टिमेटम दिया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र अरजरिया ने बताया कि पिछले वर्ष भी पत्रकार चौक का सौंदर्यीकरण कराएं जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन नगरपालिका कि उदासीनता के चलते इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे पत्रकार चौराहे पर चारों ओर अतिक्रमण व्याप्त है इस अवसर पर सीएमओ माधुरी शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की है और उनकी मांग के निराकरण हेतु सात दिवस का समय दिया गया है कार्य योजना बनाकर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।।
*छतरपुर से जिला ब्यूरो रिपोर्ट*