*शहर में बारिश के पूर्व नालों की साफ-सफाई कार्य निरंतर जारी*
शहर में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्य किए जा रहे है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन एवं छतरपुर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया एवं सीएमओ माधुरी शर्मा के मार्गदर्शन में, स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, कुलदीप तिवारी की देखरेख में शहर के विभिन्न वार्डों में वर्षा के पूर्व शहर के छोटे-बड़े नालों एवं नालियों की सफाई कार्य निरंतर जारी।
इसी क्रम में एलआईसी ऑफिस से विक्की बार होते हुए किशोर सागर तालाब तक नाले की साफ-सफाई की गई है, जिससे वर्षा के दौरान जल निकासी में कोई बाधा न हो।
सीएमओ ने नागरिकों से अपील की है कि वे नालियों में कचरा न डालें और सफाई अभियान में सहयोग करें, जिससे शहर के नाले-नालियां साफ स्वच्छ बनी रहे।