#बुंदेलखंड में युवाओं को समर्पित होगा जया दित्य का जन्मदिन: खिलाड़ियों, मेधावियों और नवउद्यमियों का होगा सम्मान, करियर काउंसलिंग की होगी शुरुआत..

#बुंदेलखंड में युवाओं को समर्पित होगा जया दित्य का जन्मदिन: खिलाड़ियों, मेधावियों और नवउद्यमियों का होगा सम्मान, करियर काउंसलिंग की होगी शुरुआत..
#छतरपुर। क्षेत्र के ऊर्जावान युवा जया दित्य प्रताप सिंह इस बार अपना जन्मदिवस एक विशेष उद्देश्य के साथ मना रहे हैं। वे 18 जुलाई को 19 वर्ष के हो रहे हैं और इस अवसर को उन्होंने बुंदेलखंड के युवाओं के नाम समर्पित करने का संकल्प लिया है।
#जय दित्य प्रताप सिंह का छात्र जीवन से ही राष्ट्रभक्ति, सेवा और संगठन के प्रति गहरा जुड़ाव रहा है। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। परिवार की बात करें तो जय आदित्य अपने दादा गया प्रसाद सिंह, माता अर्चना सिंह और पिता पुष्पेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में बचपन से ही समाजसेवा के संस्कारों से प्रेरित रहे हैं।
#सम्मान समारोह व युवा संवाद का आयोजन आज* 
18 जुलाई की शाम 6 बजे लॉ कैपिटल परिसर में युवा सम्मान एवं संवाद समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के उन प्रतिभाशाली छात्रों, सफल खिलाड़ियों और ऐसे युवा व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कम उम्र में अपनी मेहनत से उदाहरण प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम में युवाओं के साथ संवाद के माध्यम से उन्हें सामाजिक सरोकार, करियर की दिशा और स्वावलंबन के विषय में मार्गदर्शन देने का प्रयास किया जाएगा।
#करियर काउंसलिंग कैंप की होगी शुरुआत* 
इस अवसर पर जयादित्य प्रताप सिंह ने घोषणा की है कि आगामी एक वर्ष तक बुंदेलखंड क्षेत्र में 12वीं कक्षा के ऊपर के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विशेषज्ञों द्वारा सरकारी और प्राइवेट नौकरियों, स्टार्टअप्स, स्वरोजगार एवं व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा।
जय आदित्य का मानना है कि क्षेत्र का युवा यदि सही दिशा पाए तो वह न केवल अपना, बल्कि समाज और राष्ट्र का भी भविष्य संवार सकता है। उनका उद्देश्य युवाओं में सहयोग की भावना, सामाजिक चेतना और नेतृत्व क्षमता को विकसित करना है।

Puspendra Pratap Singh 
Archana Singh 
Jaiditya Pratap Singh

Post a Comment

Previous Post Next Post