*मेंटेनेंस के कारण कल बिजली रहेगी कुछ इलाकों में बंद*

*मेंटेनेंस के कारण कल बिजली 
रहेगी कुछ इलाकों में बंद*

छतरपुर..कल दिनांक 22-09-2024 दिन रविवार को पावर हाउस सब स्टेशन से 11 के. वी. इमरजेंसी फीडर एवं 11 के.वी. बस स्टैंड फीडर पर अत्यधिक पेड़ एवं झाड़ होने के कारण मेंटेनेंस होना आवश्यक है। अतः कल प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक विद्युत प्रदाय चौबे तिराहा, डाकखाना चौराहा , शांति नगर कॉलोनी, जवाहर मार्ग, खेरी की देवी, चेतागिरी कॉलोनी, किशोर सागर तालाब, DIG बंगला, एसपी बंगला तक बंद रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post