बॉबीराजा गठेवरा के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान
छतरपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा ने बुधवार को जिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया।
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बॉबीराजा गठेवरा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले में भी स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि किसान मोर्चा द्वारा बुधवार को जिला अस्पताल में झाडू लगाकर सफाई की गई। उन्होंने बताया कि किसान मोर्चा द्वारा प्रतिदिन स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जा रही है। जिला अस्पताल में चलाए गए स्वच्छता अभियान में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बॉबीराजा गठेवरा के अलावा जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे, गोवर्धन सिंह, राजवर्धन, सचिव गौतम, पारूल, आदित्य, मुकेश टुरया, राजबहादुर, शंकर नारायण सहित अनेक किसान मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।