#केंद्रीय मंत्री #वीरेंद्र कुमार के #प्रतिनिधि #आशीष तिवारी पर नाबालिग से #छेड़छाड़ का मामला, #पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुई #एफआईआर

#केंद्रीय मंत्री #वीरेंद्र कुमार के #प्रतिनिधि #आशीष तिवारी पर नाबालिग से #छेड़छाड़ का मामला, #पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुई #एफआईआर

एमपी के टीकमगढ़ में एक भाजपा नेता पर 7 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगा है। पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी आशीष तिवारी भाजपा नेता है। केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने 10 दिनों पहले उसे सांसद प्रतिनिधि बनाया था। आरोपी आशीष तिवारी 15 सालों से भाजपा में है वह सदस्यता प्रभारी और युवा मोर्चा में सक्रिय रहा है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा है।
पीडित बच्ची ने अपनी मां को 19 सितंबर को उसके साथ हुए गलत काम के बारे में बताया था। जिसके बाद बच्ची की मां ने पुलिस थाने में आरोपी आशीष तिवारी की शिकायत की। शिकायत में बच्ची की मां ने बताया की जब उसकी बच्ची घर के पास साइकिल चला रही थी, उसी दौरान आरोपी उसे बहलाकर फूसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ गंदी हरकत कर दी। आरोपी ने बच्ची को धमकी दी की अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार दूंगा। आरोपी की धमकी से बच्ची डर गई थी। बच्ची ने उसे पूरी बात शुक्रवार को बताई।
टीकमगढ़ जिला भाजपा का कहना है कि आशीष तिवारी का संगठन में कोई पद नही है। वह एक सामान्य कार्यकर्ता है। लोकसभा चुनावों में उसने पार्टी प्रत्याशी के लिए काम किया था इसलिए केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने उसे सांसद प्रतिनिधि बनाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post