#होम स्टेट में युवक के साथ रुकी युवती का रूम में लटका मिला शव, आरोपी को पकड़ने न्याय की गुहार लगाते पुलिस अधीक्षक छतरपुर को आवेदन देने पहुंचा...

#होम स्टेट में युवक के साथ रुकी युवती का रूम में लटका मिला शव, आरोपी को पकड़ने न्याय की गुहार लगाते पुलिस अधीक्षक छतरपुर को आवेदन देने पहुंचा...
खजुराहो के डायमंड होम-स्टे में फांसी के फंदे पर मिला युवती का शव, मिली किंगफिशर वीयर की 14 बोलत:4 दिन से एक युवक के साथ रुकी थी युवती, परिवार का आरोप- लड़के ने हत्या कर फांसी पर लटकाया,परिवार को न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार....

छतरपुर जिले के खजुराहो के डायमंड होम स्टे के रूम नंबर 203 में 19 वर्षीय निशा प्रजापति का शव फांसी के फंदे पर मिला। निशा 30 जुलाई को विजय स्वामी प्रजापति नाम के युवक के साथ आई थी। पिता का आरोप लड़की पन्ना इलाज के लिए आई हुई थी लेकिन उसकी तीन दिन तक पता नहीं चला, रूममेट प्रेमी विजय स्वामी प्रजापति द्वारा कॉल लगाकर युवती की मौत हुई बताकर युवक होटल में खाना खाने को कहकर फरार हो गया, परिजनों ने होमस्टे में जाकर देखा युवती का शव बिस्तर पर पढ़ा हुआ था वहीं पुलिस ने युवती के शव को फांसी के फंदे से उतारकर बिस्तर पर रख दिया था प्रजनन में जाकर देखा तो 14 बोतल किंगफिशर बियर की पड़ी हुई थी जिसमें एक फूटी हुई बोतल थी, परिजनों ने युवक के द्वारा हत्या करना बताया है।
  होम स्टे के संचालक के चाचा मोहन रजक ने बताया कि दोनों ने आईडी जमा कर रूम बुक किया था। निशा पन्ना जिले के गुनौर और युवक अजगगढ़ का निवासी है। दोनों तीन रात होटल में रुके। बीते घटना की गुरुवार शाम को स्वामी विजय खाना लेने की बात कहकर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। वही खजुराहो थाना पुलिस ने उक्त घटना पर विजय स्वामी प्रजापति के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

जिला ब्यूरो रिपोर्ट छतरपुर 

Post a Comment

Previous Post Next Post