चोरी गए 28 वाहनों को कोतवाली टीआई अरविन्द्र दांगी ने पकड़ा...एएसपी विदिता डागर ने किया खुलासा,
छतरपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र के तहत दो पहिया वाहनों की हुई चोरी का खुलासा, 28 वाहनों को किया जब्त, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार, टीआई अरविंद दांगी पुलिस टीम की कार्यवाही, एक नाबालिग अपचारी भी पकड़ा,एएसपी विदिता डागर ने किया खुलासा,
छतरपुर....थाना कोतवाली में माह नवंबर वर्ष 2024 मे नर्मदा अस्पताल के बाहर, वर्ष 2025 माह मार्च में बस स्टैंड, पठापुर रोड, माह अप्रैल में किशोर सागर के पास एवं नौगांव रोड रीजेंसी होटल के पास, माह में मोटे के महावीर के पास सहित विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में पृथक पृथक भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी के अपराध दर्ज किए गए थे।
एक मोटरसाइकिल चोरी के संदिग्ध की सूचना प्राप्त होते ही थाना कोतवाली पुलिस मेला ग्राउंड पर पहुंची, संदिग्ध से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। मोटरसाइकिल जप्त कर अभियुक्त से बारीकी से पूछताछ की गई। पूर्व में चोरी की गई मोटरसाइकिलों में थाना कोतवाली सहित अन्य थानों की चोरी संबंधी जानकारी एकत्र कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की कड़ी के खुलासे हेतु छतरपुर जिले के विभिन्न स्थानों सहित अन्य जिलों में छापामार कार्यवाही की गई। चोरी में संलिप्त गिरोह के सदस्य 4 अभियुक्त
1. नीरज मणि उर्फ हल्ले अहिरवार पिता शेखलाल अहिरवार निवासी जनकपुर मोहल्ला वार्ड क्रमांक 03 बकस्वाहा छतरपुर
2. विष्णु सेन पिता नन्हे सेन लुधियाना मोहल्ला थाना बकस्वाहा
3. आदित्य सिंह परिहार उर्फ बॉबी राजा पिता पुष्पेन्द्र सिंह परिहार निवासी ग्राम सनवाहा थाना बक्सवाहा
4. विधि विरुद्ध किशोर
को अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपियों के गांव के संबंधित स्थानों से जिला छतरपुर रजिस्टर्ड 9, जिला सागर रजिस्टर्ड 9, जिला कटनी, टीकमगढ़, दमोह, जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश, दिल्ली रजिस्टर्ड एक एक सहित 28 मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामद की गई मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स, पैशन, स्प्लेंडर, हीरो होंडा सीडी डीलक्स, होंडा लीवो, ड्रीम युगा एक्टिवा बजाज पल्सर डिस्कवर इत्यादि कंपनियां की है।
चोरी की गई एक मोटरसाइकिल थाना मकरोनिया जिला सागर में अपराध रजिस्टर्ड है, अन्य मोटरसाइकिल की चोरी के संबंध में संबंधित थानों से संपर्क किया जा रहा है।
उक्त मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह पर भारतीय न्याय संहिता की नवीन धारा संगठित अपराध की धारा का प्रयोग किया गया।
अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है अन्य आरोपी इंद्रजीत उर्फ बिंदु की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर सुश्री विदिता, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, उपनिरीक्षक श्याम बेन, प्रधान आरक्षक उमाशंकर शुक्ल, राजेश बागरी, सुरेंद्र यादव, आरक्षक नरेश सिंह, संदीप वर्मा, नित्य प्रकाश, रूपेश एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।