UP: सुबह हेड कांस्टेबल ने युद्ध लड़ने की जताई इच्छा, शाम को तबादला, रामपुर का यह रोचक मामला

UP: सुबह हेड कांस्टेबल ने युद्ध लड़ने की जताई इच्छा, शाम को तबादला, रामपुर का यह रोचक मामला

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे के बीच रामपुर पुलिस के एक जवान ने सीमा पर जाकर देश के लिए लड़ने की इच्छा जाहिर की है। हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात इस जवान ने डीजीपी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। इसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल का तबादला खीरी कर दिया गया है। इस वक्त भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है।

ऐसे में रामपुर पुलिस के एक जवान ने युद्ध में भेजने की अनुमति मांगी है। उसने वीडियो जारी करते हुए डीजीपी को भी पत्र लिखा है। यह हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात है। हेड कांस्टेबल चमन सिंह इस वक्त पूरे जोश में है। उनका एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। उन्होंने वीडियो में कहा कि युद्ध में वह भी देश की सेवा के लिए उसमें भाग लेने के लिए तैयार हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post