छतरपुर बुजुर्ग ब्यक्ति के पेट से सफलता पूर्वक प्लास्टिक की बोतल को ऑपरेशन के द्वारा निकाला गया
50 वर्षीय पुरुष मरीज आज दोपहर 12.30 बजे जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में आया, जिसमें मुख्य शिकायत थी कि उसके मलाशय में वस्तु है और पेट में तेज दर्द है।
इतिहास जानने के बाद पता चला कि मरीज के मलाशय में वस्तु है (प्लास्टिक की बोतल)
तुरंत मरीज का प्राथमिक परीक्षण किया गया और मरीज को ऑपरेशन के लिए ओटी में भेज दिया गया
ऑपरेशन के बाद मरीज स्थिर है और डॉ. संजना मैम (सर्जन) और डॉ. शर्मा (एनेस्थिसियोलॉजिस्ट) की मदद से बोतल को सफलतापूर्वक निकाला गया
और ओटी स्टाफ आराधना चतुर्वेदी सिस्टर और दिनेश प्रजापति अन्य सभी स्टाफ के साथ इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया!
गौरतलब है कि उक़्त बुजुर्ग ग्राम मऊ सहानियाँ मे शौच हेतु अपने खेत पर गया था जहाँ कुछ नकाब पोशो के द्वारा उसके साथ मारपीट कर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था!