मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम स्थगित हो गया , सारी मेहनत पर पानी फिर गया! #दुख हुआ , बारिश और #खराब_मौसम की वजह से सुरक्षा के चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा ।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CM नें जनता को संबोधित किया ।
लेकिन #जिला_प्रशासन , #क्षेत्रीय_प्रशासन और माननीय मंत्री जी #दिलीप_अहिरवार नें इतने कम समय में जिस प्रकार से तैयारियाँ कीं , मेहनत की , CM के इतने बड़े कार्यक्रम को क्षेत्र में लाए उसकी प्रशंसा होनी चाहिए ।
गौरिहार, चंदला, सरबई और बारीगढ़ को जो सौगातें मुख्यमंत्री देनें वाले थे वो तो मिलेंगी ही , कई नए विकाश कार्य क्षेत्र में शुरू होंगे , चंदला विधायक #दिलीप_अहिरवार विकाश के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं इसकी भी प्रशंसा होनी चाहिए ।
#दिलीप_अहिरवार जी आप बिना निराश हुए इसी तरह से आगे बढ़ते रहिए हम आपको इसके लिए बधाई और शुभकामनाएँ देते हैं ।