वीर योद्धा महाराजा छत्रसाल जी की जयंती के अवसर पर आज वीरभूमि जिला छतरपुर के मऊ सहानियां में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। यहाँ आयोजित 'विरासत महोत्सव' में सम्मिलित होकर विचार साझा किए। इस अवसर पर विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के साथ ही 'छत्रसाल दर्पण' पत्रिका का विमोचन भी किया।


वीर योद्धा महाराजा छत्रसाल जी की जयंती के अवसर पर आज वीरभूमि जिला छतरपुर के मऊ सहानियां में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। यहाँ आयोजित 'विरासत महोत्सव' में सम्मिलित होकर विचार साझा किए। इस अवसर पर विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के साथ ही 'छत्रसाल दर्पण' पत्रिका का विमोचन भी किया।
अत्याचार के विरुद्ध व्यतीत उनका सम्पूर्ण जीवन मातृभूमि की रक्षा और स्वाभिमान के लिए निर्भीकता से संघर्ष करने की अथाह प्रेरणा देता है।

मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि हमारी सरकार 'विकास भी-विरासत भी' के पवित्र ध्येय के साथ अपने अमर महापुरुषों से प्रेरणा लेकर उनके स्वप्नों का मध्यप्रदेश विकसित कर रही है।

VD Sharma 
Aidal Singh Kansana

Post a Comment

Previous Post Next Post