खजुराहो की युवती की जबलपुर में हत्या

खजुराहो की युवती की जबलपुर में हत्या
खजुराहो / पर्यटन नगरी खजुराहो के वार्ड 13 अचनार की निवासी लक्ष्मी अहिरवार उम्र 19 वर्ष जो मजदूरी करने जबलपुर गई थीं। जिसकी आज सुबह 11से 12 बजे के बीच हत्या कर दी गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतका के पेट में तीन जगह चाकूओं से बार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना गड़ा थाना जबलपुर की बताई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post