नयागाँव (नीमच)में बलेनो कार से भारी मात्रा में अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
नीमच। जावद थाना क्षेत्र की नयागाँव चौकी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बलेनो कार से 01 किलो 785 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड़ ने बताया कि निम्बाहेड़ा-नीमच हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान नीमच की ओर से आ रही सफेद रंग की बलेनो कार (डीएल-3सी-डीसी-5061) ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने कार सवार दीपक (25 वर्ष) और अनुप (55 वर्ष), दोनों निवासी मोखरा खास, रोहतक (हरियाणा) को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।