*सार्वजनिक सूचना*
सर्व साधारण एवं नगरीय क्षेत्र के समस्त रहवासियों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का सर्वे कार्य प्रक्रियाधीन है।
यदि कोई व्यक्ति इस योजना के नाम पर आपसे पैसों की मांग करता है, तो कृपया इसकी शिकायत नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया मोबाइल नंबर 903933081, मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा 8085180009, सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ 7879299913, उपयंत्री शशिप्रभा सिंह 8319395463, उपयंत्री मोहम्मद आमिर 9424818224, उपयंत्री सृजन गुप्ता 7898430264, उपयंत्री अंकित अरजरिया 9685467703 और गोकुल प्रजापति 9165774755 या कार्यालयीन समय में नगरपालिका कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करा सकते है।