भारतीय सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने कौन आई है ये देख कर हर भारतीय का सर गर्व से चौड़ा हो जाएगा। इंडियन आर्मी से “कर्नल सोफिया कुरैशी” और इंडियन एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह प्रेस ब्रीफ करने आई है।

भारतीय सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने कौन आई है ये देख कर हर भारतीय का सर गर्व से चौड़ा हो जाएगा। इंडियन आर्मी से “कर्नल सोफिया कुरैशी” और इंडियन एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह प्रेस ब्रीफ करने आई है। 


 एक मुस्लिम और एक हिंदू महिला अफसर मौजूद रहीं।कर्नल सोफिया क़ुरैशी ओर विंग कमांडर व्योमिका सिंह। 

आतंकियों ने हिंदू मुसलमान छाँट कर हत्या की सिर्फ़ पुरुषों को मारकर सुहाग उजाड़ा। 
दुनिया को संदेश है कि हमारी महिलायें भी सक्षम हैं और देश भी एकजुट है।इंडियन आर्मी। 🇮🇳

ADADGPI - #इंडियंआर्मी #indianarmy #indian #army #sufiyaqureshi
#hilightseveryonefollowers

Post a Comment

Previous Post Next Post