आज इन तीन बहादुर सैनिकों की देश की सेवा में आहुति हुई !!
उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद के चकरनगर पारपट्टी क्षेत्र से ग्राम प्रेमपुरा निवासी “कैप्टन वीर सिंह यादव “ जी के सुपुत्र सूरज सिंह यादव ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
हरियाणा चरखी दादरी निवासी अमित चौधरी जम्मू कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए
अमित अपने पिता के इकलौते थे और तीन माह पहले ही सगाई हुई थी।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के देगलुर तालुका के वीर सपूत सचिन यादव कश्मीर में भारत माता की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए है।
ईश्वर इन बलिदानी आत्माओं को शांति दें एवं सभी परिजनों को इस दुःख की इस घड़ी से उभरने की शक्ति प्रदान करे।
जय हिंद, जय हिंद की सेना 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#OperationSindoor