*डीसेंट इंग्लिश स्कूल ने फिर दोहराया इतिहास, सीबीएसई में शत प्रतिशत परिणाम* *डीसेंट इंग्लिश स्कूल की छात्रा अस्मिता रिछारिया ने 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया।*

*डीसेंट इंग्लिश स्कूल ने फिर दोहराया इतिहास, सीबीएसई में शत प्रतिशत परिणाम* 
*डीसेंट इंग्लिश स्कूल की छात्रा अस्मिता रिछारिया ने 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया।*
डीसेंट इंग्लिश स्कूल ने कक्षा 10 और 12 के सीबीएसई परिणाम में एक बार फिर से उत्कृष्टता प्राप्त की है। दोनों कक्षाओं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने की परंपरा को जारी रखते हुए स्कूल ने सफलताओं के नए आयाम प्राप्त किए हैं ।कक्षा 10 में मयंक मिश्रा 94.8% प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे जबकि दिव्यांशी मिश्रा 92% ऋषिका सोनी 91.8% निहारिका सक्सेना 90.4% रिमशा खान 90.2% अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय ,तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे। इसी तरह से कक्षा 12 में स्कूल की छात्रा अस्मिता रिछारिया ने 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। कार्तिक असाटी 92.8%, उन्नति तिवारी 90.2%, प्रज्ञा दीक्षित 88.6%, व युग असाटी 87.8% अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे। इस वर्ष स्कूल की टॉपर छात्रा अस्मिता रिछारिया ने इतिहास विषय में 100% अंक प्राप्त किए हैं यह एक बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री अशोक दुबे, प्रबंधिका श्रीमती मयूरी दुबे व प्राचार्य श्री राजीव जैन ने सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को ढेरों बधाइयां प्रेषित की और टॉपर बच्चों को विशेष शुभकामनाएं दी है। सभी बच्चे व शिक्षक इस परीक्षा परिणाम से अत्यंत खुश है। इस अवसर पर श्री अशोक दुबे ने बच्चों के अभिभावकों को विशेष रूप से बधाइयां दी हैं और कहा कि इस परीक्षा परिणाम में बच्चों की मेहनत के साथ-साथ अभिभावकों द्वारा किए गए प्रयास, उनका अच्छा लालन पालन, संस्कार इत्यादि भी इस सफलता में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं और शिक्षकों से अपील की और कहा कि डीसेंट इंग्लिश स्कूल की इस प्रथा को जारी रखने के लिए और अगले परिणाम को और अधिक अच्छा बनाने के लिए हम सभी लोग कृत संकल्प हैं और अपने भरपूर प्रयास जारी रखेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post