छतरपुर ताज़ा ख़बर एमपी सिटी न्यूज़ बीजेपी विधायक ललिता यादव का अनोखा अंदाज,आम नागरिक बनकर विधायक ललिता यादव ने बाजार में मगोड़ी के ठेले पर बनाई मगोड़ी,

छतरपुर
ताज़ा ख़बर 
एमपी सिटी न्यूज़ 
   बीजेपी विधायक ललिता यादव का अनोखा अंदाज,
आम नागरिक बनकर विधायक ललिता यादव ने बाजार में मगोड़ी के ठेले पर बनाई मगोड़ी,

चौक बाजार में व्यापारियों की समस्या सुनने के लिए पहुंची थी विधायक,
बाजार में भ्रमण के दौरान मंगोड़ी बनाकर व्यापारियों को खिलाई,
विधायक ललिता यादव बोली की विधानसभा हमारा परिवार है और परिवार के इच्छा है कि कुछ बनाकर खिलाओ तो निश्चित ही एक मां का दायित्व और एक बहन का दायित्व निभाना चाहिए,
विधायक ललिता यादव की व्यापारियों ने सराहना की ।
    जिला ब्यूरो रिपोर्ट छतरपुर 

Post a Comment

Previous Post Next Post