हादसों से बचने के लिए छतरपुर ट्राफिक प्रभारी ने डिवाइडर पर लगाये रेडियम ,और लाइट
ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत की तत्परता से हादसों से बचेंगे
छतरपुर पन्ना रोड होटल ॐ साईं के सामने से बने डिवाइडर बनाये गए थे जिसमें न तो रेडियम लगा था न ही वहाँ की रोड़ लाइट जल रही थी जिसके कारण आये दिन उक्त स्थान पर एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही थी जिसको देखते हुए ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति कुमार जी द्वारा डिवाइड पर रेडियम चिपकाए गए जिससे डिवाइडर लाइट पढ़ने पर चमकेगी गाड़ी चालक डिवाइडर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ जाएगा जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना कम हो जाएगी
धर्मेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट