14 साल तक खाकी वर्दी पहन 10.59 करोड़ की अवैध संपत्ति जुटाने वाली UP पुलिस इंस्पेक्टर नरगिस खान गिरफ्तार, घर, प्लॉट, रेस्तरां, बार, दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पेट्रोल पंप क्या नहीं हैं इनके नाम!

14 साल तक खाकी वर्दी पहन 10.59 करोड़ की अवैध संपत्ति जुटाने वाली UP पुलिस इंस्पेक्टर नरगिस खान गिरफ्तार, घर, प्लॉट, रेस्तरां, बार, दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पेट्रोल पंप क्या नहीं हैं इनके नाम!
मेरठ में हैं आलीशान कोठी, 50 लाख का प्लॉट, बार, रेस्तरां व 21 दुकानें

गाजियाबाद में फ्लैट, अमरोहा में प्लॉट और लखनऊ में हैं दो अपार्टमेंट

कानपुर में दो बीघे में बना रखा है फार्महाउस, 50 बीघा जमीन भी नाम पर

देहरादून में 2 फ्लैट, कानपुर और बरेली में तीन पेट्रोल पंप की हैं मालकिन


थार, BMW, मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी इनके नाम 

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस की इंस्पेक्टर नरगिस खान के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है. उन पर 14 साल की सेवा के दौरान 10.59 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जमा करने का आरोप है. यह राशि उनकी वैध आय से 97.55% अधिक है. मेरठ के मेडिकल कॉलेज पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. जांच में पता चला कि नरगिस ने मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में घर, प्लॉट, रेस्तरां, बार, दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और पेट्रोल पंप जैसी संपत्तियां खरीदीं. वर्तमान में वह बरेली में विशेष जांच शाखा (Special Investigation Branch) में तैनात हैं, लेकिन पहले वह मेरठ में कई बार तैनात रहीं.

Post a Comment

Previous Post Next Post