#DRDO ने #स्ट्रेटोस्फेरिक #एयरशिप #प्लेटफॉर्म की #पहली #उड़ान #सफलतापूर्वक #संचालित की।

#DRDO ने #स्ट्रेटोस्फेरिक #एयरशिप #प्लेटफॉर्म की #पहली #उड़ान #सफलतापूर्वक #संचालित की।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 3 मई 2025 को मध्य प्रदेश के श्योपुर से अपने स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म (Stratospheric Airship Platform) का पहली बार सफल परीक्षण उड़ान (maiden flight-trial) पूरी की। आगरा स्थित एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ADRDE) द्वारा विकसित यह एयरशिप लगभग 17 किलोमीटर की ऊँचाई तक पहुँचा। यह भारत की दीर्घकालिक (long-endurance) मिशनों और उन्नत निगरानी क्षमताओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

क्यों चर्चा में है?
DRDO ने 3 मई 2025 को अपने स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला सफल फ्लाइट ट्रायल किया। यह एयरशिप लगभग 17 किलोमीटर की स्ट्रैटोस्फेरिक ऊँचाई तक गया, इसमें कई उपप्रणालियों (subsystems) का परीक्षण किया गया और इसे सुरक्षित रूप से वापस लाया गया।
यह सफलता भारत की इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉनिसेंस (ISR) और अर्थ ऑब्ज़र्वेशन क्षमताओं को मजबूती प्रदान करती है।

 #currentaffairs #upsc #gk #ssc #generalknowledge #ias #india #ssccgl #ips #news #knowledge #ibps #gkindia #currentaffairsquiz #facts #upscexam #upscmotivation #civilservices #dailycurrentaffairs #upscaspirants #motivation #education #mppsc #instagram #sscchsl #quiz #gpsc #upscprelims #gkquiz #railway

Post a Comment

Previous Post Next Post