#छतरपुर नौगांव ब्रेकिंग फिल्म की तर्ज पर नौगांव में अपहरण
छतरपुर के नौगांव थाना अंतर्गत ग्राम मानपूरा में आज शाम के समय एक लड़की का अपहरण हो गया, और अपहरण की स्टाइल बिल्कुल फिल्म माफिक थी।
ऑल्टो कार में आए कुछ युवकों ने ऑटो के सामने कार लगा दी और टैक्सी को रोक कर कट्टे की नोक पर लड़की को ऑटो से बाहर निकाला और अपनी कार में बिठाकर रफू चक्कर हो गए।
मामले की सूचना लगते ही नौगांव एसडीओपी ओर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की ओर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।