आज छतरपुर को खूबसूरत व व्यवस्थित बनाने के लिए भाजपा विधायक ललिता यादव ने ली घर पर बैठक

   आज छतरपुर को खूबसूरत व व्यवस्थित बनाने के लिए भाजपा विधायक ललिता यादव ने ली घर पर बैठक

 जिसमें विभिन प्रशासनिक विभागों और पुलिस विभाग के साथ बैठक कर विकास कार्यों की जानकारी ली। जिसमें महोबा रोड पर बनाये जाने वाले बस स्टैण्ड ,तालाबों के सौन्दर्यीकरण के लिए बनाये गए नक्शे को देखा और कुछ सुधार के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर में केन्द्र सरकार से स्वीकृत 16 स्मार्ट सुलभ शौचालय के निर्माण स्थानों को चिंहित करने को कहा और शहर की गलियों में बनने वाली सड़कों की चौड़ाई 12 फुट से 15 फुट करने को कहा। चौपाटी विकसित करने के साथ ही शहर के शॉपिंग काम्पलेक्स के ऊपर भी दुकानें बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही बस स्टैण्ड में ग़रीब लोगों के लिए रेन बसेरा बनाने के लिए आवश्यक कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम श्री अखिल राठौर जी नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा जी ,तहसीलदार श्री संदीप तिवारी जी,सीएसपी श्री अमन मिश्रा जी,यातायात प्रभारी श्री बृहस्पति साकेत जी ,सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री वाल्मीकि चौबे जी ओरछा रोड थाना प्रभारी श्री दीपक यादव जी नगर पालिका एसडीओ श्री देवेंद्र धाकड़ जी उपस्थित थे ! #छतरपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post