स्टेट हैड विकाश दीक्षित
*मुख्यमंत्री के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां ,मेडिकल संचालक कर रहे जांच*
*लोगों की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़*
छतरपुर जिले में स्थित सनी मेडिकल संचालक हरीशंकर तिवारी के द्वारा दवाई बेचने की जगह डॉ.दिलीप त्रिपाठी के यहां लेव पर जांच की जा रही है,जो कि मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है,भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा लोगों के स्वास्थ सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश में आदेश जारी किए गए थे,की बिना डिग्री के कोई भी न ही दवाई करेगा ,न ही जांच करेगा,कई जगह झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही भी की गई थी,लेकिन छतरपुर सटई रॉड में स्थित डॉ दिलीप त्रिपाठी की लैब में सनी मेडिकल संचालक हरीशंकर तिवारी के द्वारा जांचकर मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़,जब हरीसँकर तिवारी से बात की गई तो गोलमोल जबाब देते नजर आए,जबकी फोटो में साफ-साफ जांच करते दिखाई दे रहे है।
सीएमएचओ डॉ राजेन्द्र गुप्ता का कहना है,की कोई भी मेडिकल संचालक किसी भी तरह की जांच करने का अधिकृत नही है,यदि ऐसा है तो कर्यवाही की जाएगी।