महत्वपूर्ण सूचनाछतरपुर कल दिनांक 24-09-2024 दिन मंगलवार को पावर हाउस सब स्टेशन से 11 के. वी. गल्ला मंडी बंद रहेगा

मुजीब खान सबाददाता 
   महत्वपूर्ण सूचना
छतरपुर कल दिनांक 24-09-2024 दिन मंगलवार को पावर हाउस सब स्टेशन से 11 के. वी. गल्ला मंडी फीडर पर अत्यधिक पेड़ एवं ट्रिपिंग होने के कारण मेंटेनेंस होना आवश्यक है। अतः कल प्रातः 08:00 बजे से 02:00 बजे तक महाराजा कॉलेज रोड, नया मोहल्ला, पुलिस लाइन, नारायण बाग, बसारी दरवाजा , गिरनारी मंदिर , संकट मोचन मार्ग , ताज कॉलोनी , सुल्तानिया कॉलोनी, अमानगंज मोहल्ला, डॉ हृदेश खरे के पास, छोटी बगराजन, फूला देवी कॉलोनी में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post