कोतवाली टी आईं अरविन्द कुजूर ने लूट के 10000 रुपये के इनामी आरोपी मुबीन नट (लूट की सूचना देने वाला) को किया गिरफ्तार, 35000 रुपये जप्त*

*कोतवाली टी आईं अरविन्द कुजूर ने लूट के 10000 रुपये के इनामी आरोपी मुबीन नट (लूट की सूचना देने वाला) को किया गिरफ्तार, 35000 रुपये जप्त*

*आरोपी मुबीन पर चोरी, अवैध हथियार, लूट के 3 अपराध दर्ज*

*लूट करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, नगद राशि, दो एंड्राइड मोबाइल फोन सहित सवा 16 लाख रुपए से अधिक संपत्ति, अवैध हथियार देशी कट्टा, धारदार चाकू, प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद*

दिनांक 18 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में पान मसाला के व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की लूट संबंधी सूचना प्राप्त होने पर मौके पर शीघ्र पुलिस टीम पहुंची घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। शहर के चौराहा सार्वजनिक स्थल, दुकानों इत्यादि के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। फुटेज व सक्रिय मुखबिर तंत्र से एकत्रित सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
*आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा ₹10000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।*
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से संबंधित विभिन्न स्थानों में दबी दी गई।
लूट की घटना करने वाले 8 आरोपियों
1. अर्श उर्फ ब्लैकी पिता अयूब सौदागर
2. रोशन मंसूरी पिता स्व पीर मोहम्मद
3. सोनू उर्फ चांद मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद मंसूरी 
4. चांदनी (सोनू उर्फ चांद मोहम्मद की बहन )  
5. आसिफ (रोशन मंसूरी का भाई )
6. मोहम्मद शकील पिता सफी मोहम्मद
7. शहजाद उर्फ चंगू पिता शेख नाथू 
8. नफीस नट
को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी से 3,50,000 रुपये, रोशन मंसूरी के पास से 4,00,000 रुपये एवं चांद मोहम्मद के पास से 2,75000 हज़ार रुपये, मोहम्मद शकील पिता सभी मोहम्मद खनिया मोहल्ला छतरपुर के पास से ₹1,00,000 नगद एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, आसिफ पिता पीर मोहम्मद के पास से 1,20,000 रुपए नगद, शहजाद उर्फ चंगू के पास से ₹50,000 नगद, चांदनी के पास से 45,500 नगद बरामद किए गए थे। आरोपी नफीस के पास से 2,50,000 रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार 12 बोर देसी कट्टा जप्त किया गया, एवं उक्त लूट किये गए रुपयों से दो एंड्राइड मोबाइल भी खरीदे गए थे , बरामद किए गए।
लूट की घटना के आरोपी मुबीन नट जो फरार था, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लूट की घटना में सम्मिलित लूट की सूचना देने वाले 
9. मुबीन नट पिता ग्यासी नट उम्र 35 वर्ष निवासी विश्वनाथ कॉलोनी छतरपुर 
को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 35000 रुपए बरामद किए गए। लूट की घटना में सम्मिलित आरोपियों को लूट संबंधी सूचना प्रदान करने वाले आरोपी मुबीन ने पैसों की डीलिंग की थी।
*उक्त 9 आरोपियों से 16 लाख 25 हज़ार 5 सौ रुपए, लूट किए गए रुपयों से खरीदे गए दो एंड्राइड मोबाइल फोन, प्रयुक्त अवैध हथियार देशी कट्टा, धारदार चाकू, प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।* 
आरोपी मुबीन पर चोरी, अवैध हथियार, लूट के 3 अपराध दर्ज हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेशकर जेल भेजा जा रहा है।
लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटी हुई राशि बरामद करने में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी, उप निरीक्षक राहुल तिवारी, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, अरविंद कुशवाहा, पवन तिवारी, पवन वाल्मीकि, आरक्षक कपीन्द्र, आशीष खरे, विकास खरे एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post