शिलांग से लापता इंदौर के नव दम्पत्ति मामले में पति राजा रघुवंशी का शव मिला, पत्नी बेसुराग
- 11 मई को शादी हुईं थी। राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम 20 को शिलांग (मेघालय) घूमने गये थे। 23 मई को दोनों शिलांग से लापता हो गये। आज सोमवार 2 जून को राजा रघुवंशी का शव शिलांग के पास गहरी खाई में बरामद हुआ। जबकि पत्नी सोनम का अभी भीं कोई सुराग नहीं हैं।
#indore