*!! कलेक्टर पार्थ जयसवाल के निर्देशन पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही!!*
*!!बनगांय में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की जप्त,14 पेटी शराब कुल कीमत 51000 रूपये की जप्त कर की कार्यवाही!!*
छतरपुर मध्य प्रदेश कलेक्टर पार्थ जयसवाल के निर्देशन पर आबकारी अधिकारी भीमराव वैद्य के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने ग्राम बनगांय में अवैध शराब की तस्करी करते हुए प्रेमनारायण मिश्रा उर्फ कुलदीप के मकान से 122.94 लीटर 14 पेटी शराब की जप्त,जिसकी कुल कीमत 51000 रूपये की बताई जा रही,की जप्त यहां पर आबकारी विभाग को काफी दिनों से अवैध शराब विक्रय की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसके चलते मारा छापा बड़ी मात्रा में शराब जप्त की गई है आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण किया पंजीबद्ध !
धर्मेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट