Exclusive...बड़ी खबर/छतरपुर मप्र
भाजपा का झंडा लगे ब्लैक कलर की स्कार्पियो UP95Y6660 ने छतरपुर तहसील के परिसर में वृद्ध महिला को रौंदा, हुई मौत,वीडियो वायरल
छतरपुर/31 दिसंबर की दोपहर जब नए वर्ष की शुरुआत और अंतिम वर्ष को लेकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन तहसील में स्थित हनुमान मंदिर में चल रहा था इस दौरान एक वृद्ध महिला बैठ गई इस दौरान ब्लैक कलर की नई स्कॉर्पियो UP95Y6660 जिसमें बीजेपी का झंडा लगा हुआ था, जिसने वृद्ध महिला को सामने से तहसील परिसर में ही रौंद दिया ,इलाज के लिए भी स्कॉर्पियो कार में वृद्ध महिला को लेकर जिला अस्पताल ले गए लेकिन वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया, महिला अज्ञात बताई जा रही है, वही सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जो स्कॉर्पियो टक्कर मारते हुए नजर आ रही उसका सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल और मौजूद वकीलों के द्वारा अज्ञात वृद्ध महिला को इलाज के लिए जिस स्कॉर्पियो से टक्कर हुई उसी स्कॉर्पियो में ही बैठाला गया, स्कार्पियो अज्ञात व्यक्ति सवार ड्राइवर जिसे इलाज के लिए लावारिस अस्पताल में छोड़ आया जिसे अज्ञात वृद्ध महिला को इलाज के लिए भर्ती भी किया गया, लेकिन वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहसील परिसर का, वही वकीलों ने वृद्ध महिला के आधार कार्ड में पहचान करते हुए बताया कि महिला का नाम मललो अहिरवार निवासी धमोरा के रूप में पहचान की गई हालांकि अभी भी जिला अस्पताल में अज्ञात के रूप में शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया।