बॉलीवुड सिंगर रीत मिश्रा
रीत मिश्रा एक प्रसिद्ध गायक हैं जो बॉलीवुड गीतों के स्टेज कार्यक्रमों के लिए जाने जाते हैं।
वे दिलों को छू लेने वाले अपने गीतों से जनता का मन मोह लेते हैं।
इनके गीतों में इमोशन, ऊर्जा, और प्रदर्शन के दौरान इनका शरारती अंदाज दर्शकों को खूब भाता है।
देश विदेश में अनेकों मंचों से अपनी बॉलीवुड गायकी से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर देने वाले प्रसिद्ध गायक रीत मिश्रा देश की तमाम बड़े मेलों में भी अपनी सफल प्रस्तुतियां दे चुके हैं। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, आजीविका मेला, सूरजकुंड मेला, लखनऊ महोत्सव, नौचंदी मेला मेरठ, आगरा महोत्सव जैसे अनेक बड़े मंचों के साथ-साथ देश के जाने-माने हुनर हाट के मंचों से पांडिचेरी, हैदराबाद,मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, चंडीगढ़, आगरा, भोपाल, राजकोट, सूरतजैसे तमाम बड़े शहरों में बॉलीवुड के बड़े-बड़े गायको जैसे पंकज उदास सुरेश वाडेकर, सुदेस भोंसले, शैलेंद्र सिंह, विनोद राठौर, कविता कृष्णमूर्ति, जुबिन राणा, अल्ताफ राजा आदि तमाम कलाकारों के साथ मंच साझा कर चुके हैं।
आपको यह जानकर हर्ष होगा की प्रसिद्ध गायक रीत मिश्रा का गृह नगर छतरपुर है तथा महाराजा कॉलेj छतरपुर से स्नातक के बाद वे दिल्ली तथा मुंबई जाकर अपनी संगीत यात्रा को स्थापित करने में लग गए।
इस वर्ष वह अपने गृह नगर छतरपुर के भव्य जल विहार मेले में अपनी प्रस्तुति देने के लिए विशेष उत्साहित हैं।