बमीठा पर तेजरफ्तार पिकप ने फोरलेन पर बैठी गोमाताओ को कुचला पाँच गौमाताओं की मौके पर मौत

बमीठा पर तेजरफ्तार पिकप ने फोरलेन पर बैठी गोमाताओ को कुचला पाँच गौमाताओं की मौके पर मौत पिकप चालक घायल 
फोरलेन वाले आवारा पशुओं को फोरलेन से भगाने में नाकाम है आये दिन इन मवेशियों से फोरलेन पर चलने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे वाहन मे चलने वाले यात्रियों की जाने मवेशियों के साथ जा रही हैं जिसमें NH विभाग की लापरवाही के कारण यह घटनाएं हो रही है
 धर्मेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post