छतरपुर//पत्नी से गंभीर मारपीट कर उसे लहूलुहान करने वाले पति को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया

छतरपुर//
पत्नी से गंभीर मारपीट कर उसे लहूलुहान करने वाले पति को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया
सुबह लहूलुहान महिला पहुंची सिविल लाइन थाने
पति ने घरेलू विवाद में पत्नी के सिर पर किया था वार जिससे पत्नी हुई लहूलुहान, शराबी पति ने सुबह सुबह की पत्नी के की थी गंभीर मारपीट, पुलिस ने FIR दर्ज की थी

SP अगम जैन के निर्देश एवं CSP अमन मिश्रा के मार्गदर्शन पर सिविल लाइन TI बाल्मिकी चौबे ने कई स्थानों पर दविश देकर आरोपी प्रहलाद विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार

Post a Comment

Previous Post Next Post