*सिविल लाइन थाना टी आईं बाल्मिक चौबे,ने 2 चोरी की घटनाओं में शामिल 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार*
*सोने चांदी के आभूषण, पीतल धातु के बर्तन, एलपीजी सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक प्रेस सहित अन्य सामग्री कुल कीमत 40 हज़ार रुपये से अधिक बरामद*
थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी में एक घर में माह जुलाई में तथा दूसरे घर में माह अगस्त में चोरी संबंधी सूचना पर थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता के तहत पृथक पृथक 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा उक्त घटनास्थलों पर जाकर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्धों की भी जानकारी एकत्र की गई।
एकत्रित साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई। संदेहियों द्वारा दोनों घरों में चोरी की घटना को स्वीकार किया गया, एवं चोरी की गई कुछ सामग्री एक दुकानदार को बेचना बताया गया।
श्री राम कॉलोनी के दोनों घरों में हुई चोरी में संलिप्त (चोर एवं चोरी का सामान खरीदने वाले) तीनों आरोपी
1. महेंद्र रैकवार पिता बाबूलाल रैकवार निवासी श्री राम कॉलोनी सटई रोड छतरपुर
2. लखन रैकवार पिता बिहारी रैकवार निवासी श्री राम कॉलोनी सटई रोड छतरपुर
3. क्रेता आरोपी चंचल राजपूत निवासी पठापुर रोड छतरपुर
को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री ( दो एलपीजी सिलेंडर , 50 किलोग्राम गेहूं, पीतल के गुंडी परात सहित अन्य बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक प्रेस, सोने चांदी के आभूषण कुल कीमत करीब 40000 रुपये) आरोपियों के पास से बरामद की गई।
अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है, अन्य आरोपी की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा जी मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक बाल्मिक चौबे, उपनिरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, सहायक उप निरीक्षक मदन दुबे, प्रधान आरक्षक राजू वर्मा, जय बेदी, उमेश तिवारी , बृजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र, राज किशोर साहू, राजीव मिश्रा, आरक्षक करन सिंह, अजय सिंह, भूपत, युवराज सिंह, हरेंद्र की मुख्य भूमिका रही।